logo

गोड्डा पार्टी प्रत्याशी पर पुनर्विचार की मांग करने वाले अध्यक्ष का उसी प्रत्याशी को समर्थन देने वाली तस्वीर वायरल

गोड्डा गोड्डा की राजनीति में इस बार ये रिश्ता क्या कहलाता है वाला लाइन बिल्कुल सटीक बैठ रहा है, ऐसा इसलिए क्योंकि गोड्डा की राजनीति में महागठबंधन के ओर से घोषित प्रत्याशी से जहां नाराजगी दिखाते हुए पार्टी के एक अध्यक्ष अपने जोशीले भाषण से पार्टी से प्रत्याशी पर पुनर्विचार करने की मांग करते हुए गोड्डा सीट से खामियाजा भुगतने की गारंटी देते हैं तो वहीं, वही समर्थक उसी प्रत्याशी का समर्थन देते भी नजर आ रहे हैं और इससे सम्बंधित एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया का सुर्खी बन बैठा है।
दरअसल, वर्तमान महगामा विधायक दीपिका पांडे सिंह के गोड्डा लोकसभा सीट से उम्मीदवारी की घोषणा के बाद कई खेमे में बटी कांग्रेस ने गोड्डा स्थित पार्टी कार्यालय में जमकर विरोध जताते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला तक दहन किया। इसी दौरान बारी-बारी से सबों ने अपने-अपने सम्बोधन में पार्टी आलाकमान से गोड्डा सीट से प्रत्याशी
बदलने की मांग कर रहे थे इसी क्रम में बसंतराय प्रखंड अध्यक्ष आलमगीर आलम ने अपने सम्बोधन में जोशीले भाषण से खूब तालियां बटोरी, उन्होंने अपने भाषण में साफ तौर पर पार्टी आलाकमान को गारंटी देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी और महागठबंधन के द्वारा गोड्डा के उम्मीदवारी पर गलत निर्णय लिया गया है, अगर उसे वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस पार्टी यहां मुँह के बल गिरेगी, इसकी मैं पूरी गारंटी देता हूँ। इस बात की गारंटी देने के बाद इनका एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है जिसमें ये उसी महागठबंधन उम्मीदवार दीपिका पांडे सिंह के साथ नजर आ रहे हैं, जिनपर पार्टी आलाकमान से पुनर्विचार करने की मांग कर रहे थ, ऐसे में सोशल मीडिया के इस जमाने में इनके गोड्डा सीट को लेकर दिए गए गारंटी वाले भाषण और उसके बाद उसी प्रत्याशी के साथ वायरल हुए तस्वीर को जोड़ कर इन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है और लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ये रिश्ता क्या कहलाता है...??

1
2149 views